278 प्रशिक्षार्थियों द्वारा किया गया प्रतिभागा जिसके सापेक्ष 91 का हुआ चयन दिनांक 15.02.2024 को विकास खण्ड कादरचौक ब्लॉक में परिसर बदायूँ में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 उद्यमशीलता विभाग एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के
संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारती, पूर्व विधायक शेखूपुर श्री धर्मेंद्र शाक्य, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत
अमित कुमार मास्टर जिला पंचायत सदस्य महेश शाक्य राहुल शाक्य शिव प्रताप सिंह नरेंद्र शाक्य पप्पू शाक्य राजेश गुप्ता मंडल मंत्री कादरचौक दिनेश चंद्र गुप्ता पूर्व प्रधान कादरचौक योगेश कुमार शाक्य नरेंद्र यादव
धीरपाल शाक्य व खण्ड विकास अधिकारी सर्वज्ञ अग्रवाल द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में कुल 09 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 278 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया,
जिसके सापेक्ष 91 युवाओं का चयन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि को कार्यालय सहायक, नीरज कुमार व रोहिताश सिंह द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल
भविष्य हेतु शुभकामना दी गई। रोजगार मेले में कार्यालय सहायक, नीरज कुमार व श्री रोहिताश सिंह राठौर व अन्य समस्त प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे।
रोजगार मेले में मंच का संचालन रोहिताश सिंह राठौर द्वारा किया गया।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह