इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव में लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर से कीमती सामान सहित ट्रांसफार्मर का सारा तेल और तांबा चुरा लिया। सुबह होने पर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने का पता चला। जेई ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

गांव नूरपुर पिनौनी में ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर गांव में अस्पताल के पास रखा हुआ था । गुरुवार की रात बिजली का ब्रेक जैसे ही लगा उसी दौरान चोरों ने ट्रांसफार्मर की विद्युत सप्लाई काट दी और उसके बाद ट्रांसफार्मर से कीमती सामान सहित ट्रांसफार्मर का सारा तेल और तांबा चुरा लिया। सुबह होने पर जब ग्रामीण खेतों की ओर जाने लगे तो ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर सड़क किनारे पड़ा मिला। वहीं जब इस बात का ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी छानबीन की। घटना स्थल पर देखा गया क‌ि ट्रांसफार्मर का कीमती सामान निकाल लिया गया और बाकी के पुर्जे-पुर्जे इधर उधर बिखरे पड़े थे।

रिपोर्टर रंजीत कुमार