सहसवान।तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में 8वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ गाज़ियाबाद के जवानों ने शिविर लगाकर प्राकृतिक आपदा व दुर्घटना के दौरान रक्तस्त्राब को रोकने हेतू गुर सिखाए इसी बीच आपदा के बाद रेस्क्यू के दौरान घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने से पहले मौके पर जान बचाने के लिए प्रयोगात्मक तरीके से बचाव करने की जानकारी दी। शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुरों को सीखा।


कार्यक्रम के दौरान कमांडर पंकज जोशी ने बताया कि ह्रदय घात के समय प्राथमिक उपचार करने की सभी को जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी की जान बचाई जा सके। इस दौरान एनडीआरएफ टीम में रोशन कांत,गौरव पटेल,मुनेश,तुलसी,रवि आदि मौजूद रहे।