BAREILLY: Claiming OXYGEN’s help on Facebook, black marketing

 CORONA महामारी के बीच लोगों को मदद की जरूरत है। कई लोग इंसानियत की मिसाल पेश कर मदद का हाथ भी बढ़ा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने समाजसेवा का चोला ओढ़ लिया है। वह आपदा को अवसर मानकर कमाई में डटे हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक समेत इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर Oxygen cylinder और दवाई राशन के लिए संपर्क करें, जैसे पोस्ट डालकर जरूरतमंदों को अपने जाल में फंसाकर जेब भर रहे हैं। ऐसा ही एक Viral audio से जिले में हड़कंप मचा है। इसमें 40 हजार रुपये में सिलेंडर की कालाबाजारी करने की बात निकलकर सामने आई है। अब प्रशासन सांसों का सौदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली दौरे पर थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में COVID 19 की समीक्षा मंडलीय अफसरों के साथ की थी। इसी दौरान एक न्यूज पोर्टल ने बरेली में ऑक्सीजन की चल रही किल्लत को लेकर Live show telecast किया। इसमें ऑक्सीजन विक्रेता शहर के एक बड़े व्यापारी के रिश्तेदार पारस शारदा गुप्ता से बात हुई जो पिछले कई दिनों से फेसबुक समेत सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर सक्रिय है।

उसने सिलेंडर 40 हजार रुपये का बताया। सिलेंडर महंगा होने की बात कही तो OXYGEN विक्रेता ने इससे कम में सिलेंडर मिलने से इंकार कर दिया। उसने अपना पता राजेंद्रनगर का बताया, जैसे ही दुकान का पता पूछा तो फोन काट दिया। इधर, रविवार को यह AUDIO लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। लोगों का कहना है कि खुद को समाजसेवी दिखाने के लिए जालसाज सोशल मीडिया पर अब भी सक्रिय हैं। वह लिख रहा है कि जरूरतमंद की मदद किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए।

ऑक्सीजन और दवाओं की ठगी से रहें सावधान
OXYGEN सिलेंडर ब्लैक करने का ऑडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। औषधि निरीक्षक उर्मिला ने कोरोना महामारी के चलते OXYGEN और दवाओं की ठगी को रोकने को एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा है कि कोविड काल की मौजूदा विकराल स्थिति का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।

ये शरारती तत्व ऑक्सीजन की ONLINE कालाबाजारी में लगे हैं और आवश्यक दवाओं को अधिक दामों पर बेच रहे हैं। लोगों से अपील की निर्धारित दामों से अधिक कीमत या आक्सीजन सिलेंडर किराये पर देने वालों की जानकारी गोपनीय रूप से दें, ताकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके।

आडियो में बातचीत

  • फोन करने वाला-हेलो।
  • पारस शारदा गुप्ता-जी।
  • फोन करने वाला- आपके यहां गैस भर जाती है क्या।
  • पारस शारदा- हां, भरी जाती है।
  • फोन करने वाला- अभी मिल जाएगी।
  • जवाब- हां, अभी मिल जाएगी।
  • फोन करने वाला- ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिल जाएगा क्या।
  • पारस शारदा- हां मिल जाएगा।
  • फोन करने वाला-अच्छा सिलेंडर भी मिलते हैं।
  • पारस शारदा-हां मिल जाते हैं, क्या चाहिए आपको कैन या जम्बो।
  • फोन करने वाला-कितने का है ऑक्सीजन सिलेंडर।
  • पारस शारदा- 40 हजार रुपये में मिल जाएगा।
  • फोन करने वाला-दुकान का नाम क्या है, कहां है आपकी शॉप थोड़ा आसानी हो जाती।
  • पारस शारदा-राजेंद्रनगर, बरेली।

By Monika