- शिविर में बनाया चोखा बाटी
बदायूँ : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन और प्रदेश स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर के चौथे दिन हाईक की गई। शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन और रोवर रेंजर के क्रिया कलापों का स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हो। अपनी अथाह ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाएं। अनुशासित जीवन से महान लक्ष्य को पाएं।
शिविर में प्रशिक्षुओं को खोज के चिन्हों के माध्यम से पैदल बहेड़ी स्थित गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र की जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हाईक हुई।
सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार, स्काउटविंग के एलओसी डा. राजीव वार्ष्णेय, काउंसलर मोहित कुमार, घनश्याम भारद्वाज, गाइडविंग की एलओसी वंदना श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह ने खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना, कंपास, हैंडीक्राफ्ट, दल आदि का प्रशिक्षण दिया। हाईक में गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन ने कम संसाधनों में चोखा बाटी, आलू, बैंगन का भरता आदि तैयार कर जंगल में मंगल किया।
इस मौके पर मुकेश बाबू शर्मा, नंदराम शाक्य, सौम्या शर्मा, रजनी कुमारी, मधु आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा