सम्भल। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जूनियर बालक और बालिका वर्ग में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता जनपद हापुड़ में दिनांक 13,14 व 15 फरवरी को डी एम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित हुई। जिसमे जनपद संभल के 10 खिलाड़ियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया।
जनपद के 10 में से 9 खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड 3 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल कुल 9 मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया।
विकास खंड बहजोई से मिथलेश और चंचल एवं विकास खंड संभल से पलक मलिक ने जूडो में गोल्ड मेडल और कुश्ती में विकास खंड आयुषी सागर व पुनः पलक मलिक ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त विकास खंड बहजोई से मोहिनी, और लवी ने जूडो में सिल्वर मेडल , विकास खंड रजपुरा से अर्जुन ने कुश्ती में सिल्वर मेडल और विकास खंड संभल से फैजान ने 100 मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विनीत सिंह सिद्धू ने बताया कि सीनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्रमशः 21 फरवरी से लखनऊ और 27 फरवरी से प्रयागराज में होना प्रस्तावित है।
सीनियर वर्ग में लखनऊ में जनपद संभल से 9 खिलाड़ी एवं सब जूनियर वर्ग में जनपद से 16 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
युवा कल्याण अधिकारी ने कहा हमे पूरी उम्मीद है कि सीनियर और सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
भी हमारे जनपद के खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल लाकर इसी तरह जनपद का नाम रोशन करेंगे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट