तिजारा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए जितेंद्र कुमार तकनीकी सहायक लाइनमैन फीडर बाघोर को तिजारा विद्युत ऑफिस में परिवारी से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर प्राथमिक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि घरेलू कनेक्शन की वीसीआर नहीं भरने की एवज में प्रयुक्त आरोपी कर्मचारी द्वारा ₹20000 रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर ए सी बी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में ए सी बी अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर, आज पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद द्वारा मय टीम के ट्रैप कार्यवाही करते हुए, आरोपी कर्मचारी जितेंद्र कुमार को परिवारी से ₹10000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कर्मचारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से ₹10000 रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका है। ए सी बी के उपमहानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा, साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ए सी बी आपके वैद्य कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।
रिपोर्टर मुकेश