सहसवान। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। यूपी सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी अस्पतालों का संचालन बेधड़क चल रहा है। अस्पताल संचालक पर संबंधित विभाग की मेहरबानी किसी से छुपी नहीं है, फर्जी अस्पतालों को लेकर लगातार हो रही शिकायतों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती जिसके कारण नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से अस्पताल पनप रहे हैं।जिन पर डिलीवरी, से लेकर ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। वही इन लोगों के द्वारा ऑपरेशन के दौरान मरीजों की मौत भी हो जाती है। कुछ अस्पतालों पर बाहर से डॉक्टरों को बुलाकर बड़े से बड़े ऑपरेशन भी करा दिए जाते हैं। जिसमें अस्पताल संचालक को मोटा मुनाफा हो जाता है। इन फर्जी अस्पताल संचालकों को स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का इतना भी खौफ नहीं होता की छापेमारी के दौरान हमारा अस्पताल सीज होगा या नहीं लेकिन बात यह भी है। की फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल संचालकों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का डर भी क्यों होगा क्योंकि यह सारा काम कहीं ना कहीं उन्हीं की देखरेख में चल रहा है। जिसके कारण नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों की भरमार हो रही है।