सम्भल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल में लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर लोकसभा की कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी उपस्थित रहे कार्यशाला की शुरुआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया कार्यशाला की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि सभीलाभार्थियों


का डाटा हमारे पास है हमे पार्टी की योजना के अनुसार कार्य करना है सरल एप पर सभी को फोटो अपलोड करने है पार्टी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड काल करानी है ।कार्यकर्ताओ को सभी लाभार्थियों तक पहुंचना है। लोकसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को बहुत मेहनत कर लोकसभा जिताने में पूर्ण योगदान देना होगा अभियान के संयोजक कमल कुमार कमल जिला महामंत्री ने गांव लाभार्थी संपर्कअभियान के विषय में विस्तृत में बताया 11 तारीख से 20 तारीख तक मंडल कार्यशाला सभी मंडलों में रहेगी लाभार्थी संपर्क अभियान में सभी को उनकी जिम्मेदारी के विषय में वी पी टी के माध्यम से समझाया गया इस अभियान में आई टी सेल ओर सोशल मीडिया का विशेष योगदान रहेगा प्रत्येक लाभार्थियों के स्टीकर लगाया जाएगा सभी को समन्वय बना कर कार्य करने के लिए कहा सभी के संयोजक मंडल के अनुसार बना दिए गए हैं। जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने कहा सभी मंडल अध्यक्षों की लाभार्थी संपर्क अभियान में महत्वपूर्ण

भूमिका रहेगी उन्होंने कहा हमारे बूथ के कार्यकरता एवम कार्यालय द्वारा लगाए गए पदाधिकारी इस अभियान में सूची के हिसाब से सभी लाभार्थियों तक पहुंचकर संपर्क करेंगे प्रभारी ने बहुत ही संजीदगी से कार्य करने के टिप्स भी दिए ओर कहा हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हमे इतने कुशल एवम शक्तिशाली नेतृत्व के साथ कार्य करने का अवसर मिला है। हमारा देश एवम प्रदेश इतने कुशल नेतृत्व के हाथो में लगातार विकास कर रहा है ।यह सभी के लिए गौरव का विषय है ।हमे 9638002024 नंबर पर मिस्ड कॉल करानी है। कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए जिम्मेदारी से अभियान को सफल बनाने के लिए मेहनत से कार्य करना है। उन्होंने कहा हमे इस बार लोकसभा को जिताने में किए कोई कसर नही रखनी है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान हमारी पार्टी का एक महत्वपूर्ण अभियान है पार्टी आज चुनाव की तैयारी में लग गई है।

आज जनता को हमारी सरकार द्वारा दी गई योजनाओ के विषय में बताने का टाइम आ गया है। जन जन तक किए गए कार्यों को बताना होगा हमे सभी लाभार्थियों तक पहुंचकर संपर्क करना होगा हमारी पार्टी ने पिछले चुनाव में जो भी वायदे किए सभी पूर्ण किए कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी एवम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया कार्यशाला में लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह डाक्टर अनामिका यादव ओमवीर खड़गबशी सुरेश सैनी भुवनेश राघव अंजू चौधरी पंकज गुप्ता साध्वी गीता प्रधान चंद्रसेन राणा प्रभात शर्मा राखी सिरोही संध्या गर्ग बबिता शर्मा इंदु रानी दिवाकर ऋषिपाल सिंह कमल प्रजापति निधि शर्मा देवेंद्र सिंह जयप्रकाश योगेंद्र त्यागी चंद्रसेन राणा विपिन गुप्ता सतीश अरोरा मनोज कठेरिया मुकुल रस्तोगी दानिश अली चरन सिंह मुकेश शर्मा अशोक ठाकुर मंडल अध्यक्ष व प्रभारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट