प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सम्भल की नगर पालिका परिषद पलीता लगा रही है, स्वच्छता का दावा करने वाले अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं, इसका अपवाद आप सम्भल एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने बखूबी देख सकते हैं, यहां से एक नाला भैंस नदी की ओर गुजर रहा है, जो इस समय पूरी तरह से चौंक पड़ा है।इसमें लंबे समय से कोई सफाई कार्य नहीं हुआ है और एसडीएम कोर्ट पर आने वाले वादकारियों को बदबू का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि एसडीम सुनील त्रिवेदी और सीओ कुमार अनुज कुमार चौधरी का कार्यालय भी बराबर बराबर में है उनको भी नाले से उठने वाली दुर्गंध नहीं आ रही है, दोनों अफसर इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं, सम्भल की नगर पालिका परिषद का तो कहना ही क्या है, लंबे चौड़े दावे करने के बावजूद नालों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं है, ऐसे में यह कहना बिल्कुल ठीक होगा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से सम्भल की नगर पालिका परिषद पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट