विकास खंड उझानी में बी. आर. सी हज़रतगंज में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय प्राथमिक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ए आर पी आमिर फारुक, राजवीर सिंह व राजेश कुमार सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था। आदरणीया द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण से प्राप्त बिंदुओं को कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने का आवाहन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा सदन को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षकों में योग्यता की कमी नहीं है। सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षण योग्यता से परिपूर्ण हैं। आवश्यकता इस योग्यता को समुचित समय पर उपयोग करने की है। सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण करके बिना किसी भेद-भाव के समाज के विकास में अपना योगदान दें।