मदरसा बोर्ड परीक्षा दूसरे दिन भी शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न

सम्भल। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की परीक्षाएं दूसरे दिन भी शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुईं। दूसरे दिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से गठित सचल दल ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन परीक्षाएं होती मिलीं।
बुधवार को मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाज़िल की परीक्षाएं हुईं। मदरसा अशरफिया सगीरूननिशां दीपा सराय , मदरसा सिराजुल उलूम

हिलाली सराय व मदरसा हामिदिया अशरफिया बहजोई रोड तिवारी सराय पर दोनो पालियों में परीक्षाएं हुईं। दूसरी पाली में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से गठित सचल दल ने तीनो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सचल दल में वक्फ इंस्पेक्टर प्रविन्दर कुमार, कनिष्ठ सहायक भूपेन्द्र सिंह, वसीम आलम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। वक़्फ इंस्पेक्टर प्रवेन्दर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनो परीक्षा केन्द्रों पर

मानको के अनुरूप परीक्षाएं होती मिलीं और परीक्षाओं की व्यवस्था जैसे सीसीटीवी, जल व साफ सफाई की व्यस्था दुरूस्त पाई गई। मदरसा अशरफिया सगीरुननिशा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक जका उल्लाह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और शान्तिपूर्वक ढंग से मानकों के अनुरूप व नकलविहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट