सम्भल। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर प्रहार एवम कुठाराघात किया जा रहा है ।हिंदू मान्यताओं एवम पुराणों के अनुसार विष्णु भगवान के दसवें अवतार कल्कि भगवान का अवतार संभल में होना है। ऐंचोड़ा कांबोह में नहीं कल्कि पीढ़ाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जिला प्रशासन के सहयोग से सरकार की आड़ में प्रधानमंत्री से कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कराकर आसपास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है लेकिन सम्भल में स्वंभू हिदू ह्रदय सम्राट मौन
क्यों हैं समझ में नहीं आता ।संभल मैं प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर है। जिसपर हरवर्ष शोभा यात्रा निकाली जाती है लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम कभी भी कल्कि महोत्सव में शामिल नहीं होते उनका उद्देश्य धार्मिक अनुष्ठान की आड़ में सरकारी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं।सरकार एवम प्रशासन सरकारी भूमि की सुरक्षा करे, माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के साथ जिला प्रशासन ने जो व्यवहार किया उसकी निंदा करता हूं एवम मांग करता हूं कि जिला प्रशासन इस घटना के लिए खेद व्यक्त करे।
सम्भल असमोली थाना क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह का मामला
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट