बदायूँ : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर और प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कोर्स के दूसरे दिन स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन और रोवर-रेंजर को प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की मदद करने का प्रशिक्षण दिया गया। कैंफफायर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अधिकार पाने के लिए अपने कर्त्तव्य का पूरी ईमानदारी से पालन करें।
स्काउट विंग के एलओसी डा. राजीव वार्ष्णेय ने कहा कि स्काउटिंग कला चुनौतियों को स्वीकार करने की अद्भुत क्षमता पैदा करती है। गाइड विंग की एलओसी वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है। राज्य स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा कोर्स की
एलओसी नेहा कटियार, प्रशिक्षक मोहित कुमार, लक्ष्मी सिंह, घनश्याम भारद्वाज ने शिविर झंडा गीत, प्रार्थना, राष्ट्रगान, सैल्यूट, ड्यूटी चेंज, वर्दी, गुडनेस, राष्ट्रध्वज, संस्था का ध्वज, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज, टोली ध्वज के अलावा प्राकृतिक आपदाओं से की ट्रेनिंग दी।
इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, स्काउट प्रशिक्षण नंदराम शाक्य, मनोज कुमार कश्यप, मुकेश बाबू शर्मा, अंकित चंद्रा, शिवोहम, रजनी कुमारी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा