भिवाड़ी शहर का गौरव पथ पर स्थित प्रेजिडेंसी स्कूल से लेकर हेतराम चौक तक का रोड चढ़ा अतिक्रमणकारियों की भेट नगर परिषद और भिवाड़ी पुलिस बना सफ़ेद हाथी।
भिवाड़ी। भिवाड़ी शहर के यू आई टी मे गौरव पथ पर स्थित प्रेजिडेंसी स्कूल से लेकर हेतराम चौक तक सब्जी और फल फ्रूट के छोटे व्यापारियों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है। इस कब्ज़ा को छुड़ाने मे भिवाड़ी नगर परिषद और भिवाड़ी पुलिस नादारद है। कै बार ऐसी स्थिति सामने आ जाती है। की रोड के दोनो साइड फल और सब्जी की रेहड़ी होने के कारण जाम लग जाता है।और ऐसे मे जाम लगना आम बात हो जाती है। लेकिन बात यही नही रूकती कै बार तो रोड पर आड़े तिरछे वाहनो के खड़े होने के कारण एम्बुलेंस को रास्ता देना भी इन व्यापारियों के लिए जरूरी नही होता। 20 से 25 मिनिट का मरीज को एम्बुलेंस गाडी की छत् पर लगा साइयरन या हुटर बजता हि रहता है। लेकिन इन वयापारियों को कोई असर नही होता। जिससे इमरजेंसी मे एम्बुलेंस हो या फिर अग्निश्मन की गाड़ियाँ सभी को भारी असुबिधा का सामना करना पड़ता है। अगर समय रहते नगरपरिषद और भिवाड़ी पुलिस ऐसे अस्थाई छोटे वयापारियों पर कोई ठोस कदम नही उठाती। पप्रेजेडेंसी स्कूल से लेकर हेतराम चौक तक इन छोटे व्यापारियों ने अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। इसी गौरव पथ से भगत सिंह कॉलोनी मे कै निजी अस्पताल के साथ साथ रिहायसी कॉलोनी और इंडस्टेरियल एरिया भी है। जिसमे एम्बुलेंस मरीजों को ले जाना पड़ता है। कभी कभार तो इंडस्टेरियल एरिया और रिहायसी कॉलोनी होने के कारण आगजनी हो जाती है और आनन फानन मे फायर बिर्गेड की गाडी बड़ी मशक्क्त के बाद अपनी मंजिल पर पहुंच पाती है। करण है तो सिर्फ अतिक्रमण का ऐसा लगता है जैसे भिवाड़ी नगरपरिषद और पुलिस किसी बड़े हादसे की फिराक मे बैठी है। यादी जल्द से जल्द अटक्रमण रोड से नही हटाया गया तो किसी वक्त और बड़ा हादसा हो सकता है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले ही दो गाड़ियों कि आपस मे भीषण टककर हुई थी। पर उस हादसे मे किसी प्रकार कि कोई ज्यादा जनहानी नही हुई थी। अगर जल्द से जल्द नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण रोड से नही हटाया गया तो किसी भी वक्त और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। और इसका जिम्मेदार स्वयं नगर परिषद भिवाड़ी होगा।

रिपोर्टर मुकेश