जैतीपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोग निवारण अभियान के तहत कुष्ठ रोग की रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आए क्षेत्र के प्रधानों एवं स्वयंसेवकों को चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहम्मद सज़र नें कुष्ठ रोग के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। कहा कुष्ठ रोग के लक्षण होने पर मरीज को सरकारी अस्पताल में दिखाएं।सही उपचार द्वारा कुष्ठ रोग से बचा जा सकता है। बताया कुष्ठ रोगी से भेदभाव नहीं करना चाहिए।नियमित दवा से रोगी स्वस्थ हो जाते हैं। संक्रामक रोग वाले व्यक्तियों के परिजनों एवं आसपास के लोगों को एक दवा देकर संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। बैठक में प्रधान कल्पना गुप्ता,कुसुमा देवी सहित एएनएम संजीव कुमार,बीपीएम राशिद खान आदि मौजूद रहें।

रिपोर्टर अनमोल यादव