सम्भल। एस डी रिजॉर्ट बहजोई में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा- 2024 के सुचिता पूर्ण व स्वच्छ संचालन हेतु जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस
बैठक में मौजूद सभी केंद्र व्यवस्थापक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। जिले में बनाए गए कुल 77 परीक्षा केंद्रों को 24 घंटे वहां लगी हुई है ।सीसीटीवी
कैमरे को चालू रखने व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परीक्षा के दौरान “क्या करें क्या ना करें” पर आधारित बिंदुओं को रेखांकित किया गया। जिले में बनाए गए संवेदनशील केंद्रों हेतु अतिरिक्त दिशा निर्देश
भी दिए गए। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखना हेतु जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कंट्रोल रूम का नंबर भी साझा किया गया। बैठक में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी ,अपर
जिलाधिकारी महोदय व जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम तथा कार्यक्रम के संयोजक सीपी सिंह भी मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट