गांव के प्राचीन मंदिर पर श्रीमद् भागवत सप्ताहिक कथा शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा सदर विधायक ने फीता काटकर सप्ताहिक कथा का किया शुभारंभ

कुंवर गांव।ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के ग्राम बाबट के प्राचीन शिव मंदिर पर माह माघ के उपरांत साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में गांव में कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल पर विसर्जित की गई श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गन्ना क्रय केंद्र से लेकर प्राचीन मंदिर तक 300 मी सीसी मार्ग डलवाने की घोषणा की ग्रामीणों ने उन्हें बताया प्राचीन शिव मंदिर पर लंबे समय से गांव का दसवां संस्कार स्थल भी है और प्राचीन मंदिर है। जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन भी होता है मंदिर के नजदीक मतदान

केंद्र स्थल भी है लेकिन रास्ता की दृष्टि से मेन रोड गन्ना केंद्र से मंदिर परिसर तक कच्चा रास्ता होने के कारण मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए मतदाताओं और मतदान के समय आने वाले अधिकारियों के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं तथा श्रद्धालुओं को और आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ग्रामीणों की समस्या को सुनकर सदर विधायक ने सीसी मार्ग डलवाने की घोषणा की है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह, ग्राम प्रधान भीमसेन सागर , वृंदावन मथुरा से इसे आई कथावाचक माधुरी किशोरी, राममूर्ति सिंह, बंगाली सिंह, पुरुषोत्तम, राम कुमार ,दिनेश सिंह, मुकेश कुमार, रूपेंद्र पटेल, वेदपाल सिंह, तेग बहादुर, जितेंद्र सक्सेना, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, अनुरोध पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।