आगरा के सींगना स्थित Agra Trade Centerमें एफमेक ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 350 बेड के अस्थाई covid अस्पताल का संचालन आज से शुरू हो रहा है। एफमेक ट्रस्ट ने आगरा-मथुरा रोड स्थित ट्रेड सेंटर में बनाए गए अस्पताल में बुकिंग और जानकारी के लिए 9557597705 नंबर जारी किया है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि बीपीएल मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। साथ ही साथ यहां oxygen के 60 सिलिंडरों को जिला प्रशासन के सहयोग से एडवांस गैस द्वारा नि:शुल्क भरवा कर दिया जाएगा।Red Cross के द्वारा covid मरीजों के लिए रेमेडिसिविर इंजेक्शन केवल 1800 रुपये में दिया जाएगा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा दी गई है तो वहीं नगर निगम द्वारा 15 सफाई कर्मचारी और गंगाजल की व्यवस्था टैंकर के जरिए कराई जाएगी।

100 बेड एल-वन श्रेणी के covid संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में रहेंगे। इसमें चिकित्सा, वेपोराइजेशन, हॉट बेवरेज, स्वास्थ्यवर्धक फूड दिए जाएंगे। 200 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त होंगे, जिनमें Oxygen concentrator पांच और 10 एलपीएम वाले होंगे। 50 बेड एल-वन और एल-टू श्रेणी के कोरोना संक्रमितों के लिए होंगे, जिनमें पाइप से oxygen दी जाएगी। यहां फार्मेसी, पैथोलाजी और रेडियोलाजी की सुविधा रहेगी। इसी के साथ आगरा ट्रेड सेंटर के संचालन को जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल से 30 लोगों का मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया जा रहा है। 60 लोगों की ट्रेनिंग सेंटर में कराई जा रही है। शनिवार को उन्हें संक्रमितों को कराए जाने वाले योगासनों की जानकारी दी गई। शहर के कई प्रमुख चिकित्सकों ने टेली-मेडिसिन सर्विस देने का आश्वासन दिया है वही अस्थायी अस्पताल में चार दिन का covid संक्रमितों के उपचार का पैकेज 10 हजार रुपये होगा। इसमें संक्रमित को ऑक्सीजन , फूड, बेवरेज, लंच, डिनर, चाय, काफी, काढ़ा, हॉट बेवरेज, फल, बिस्कुट आदि दिए जाएंगे।

By Monika