बदायूँ । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सोमवार को केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज टिकटगंज में एक कुष्ठ गोष्ठी का आयोजन कर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने कुष्ठ रोगियों के बारे जानकारी दी गई। कॉलेज के
सभी छात्रांओ को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया और प्रचार सामग्री बांटी गई सभी को कुष्ठ के लक्षण एवं पहचान से अवगत कराया तथा कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न कर सम्मान से गले लगाने तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का संदेश दिया । आमजन से अपील करते हुए कुष्ठ के लक्षण का वाला यदि कोई भी व्यक्ति
मिले तो उसे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें । जहां जांच एवं इलाज निशुल्क है । हमारा समाज कुष्ठ के प्रति जागरूक रहे तथा सहयोग करें तभी देश से कुष्ठ का उन्मूलन संभव है। कुछ छात्राओं की कुष्ठ रोग की जांच भी की गई। प्रधानाचार्य एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।कुष्ठ विभाग के डॉ सुधीर कुमार गुप्ता , एनएमए मानवीर सिंह , पीएमडब्ल्यू मनोज कुमार एवं गौरव यादव ने प्रतिभाग किया।