तिजारा। विधायक महंत बालक नाथ योगी ने आज विधानसभा से जुड़े हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना व जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए उन्होंने कहा जीवन का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा एवं जीव जगत की सेवा ही नारायण की सेवा

है। साथ ही उन्होंने तिजारा विधानसभा के अंतर्गत ककराली, गोठड़ा, मौसमपुर, गहनकर, भिंडूसी, रामनगर, अलावलपुर में आयोजित ग्रामीण चौपाल में पहुंचे, और विधानसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक द्वारा समस्त ग्रामीणों को केंद्रीय व राज्य स्तरीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्व सुनते हुए जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण चौपाल

कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने कहा कि तिजारा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और वर्तमान में आ रही समस्याओं के समाधान का जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में सम्मिलित महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा कि एकात्मक और मानवता के प्रबल समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा का स्रोत है, उनके जीवन का उद्देश्य अखंड आत्मनिर्भर सशक्त भारत था, जिस विषय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के अन्नदाताओं के प्रति अत्यंत गंभीर और चिंतित है, देश के बाद प्रदेश स्तर पर भी ग्रामीण भाइयों के लिए बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया गया है जिनका लाभ आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है मानव जीव जगत की सेवा है, हमारे शास्त्रों में जीव जगत की सेवा को ही प्रभु नारायण की सेवा माना गया है। हम सभी को इसी भाव से समर्पित रहना चाहिए।

रिपोर्टर मुकेश