बदायूँ । दिनांक-10/02/2024 को समय करीब सुबह 11 बजे भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष परवेज आलम द्वारा अपने आवासीय कार्यालय में अपनी जिला कार्यकारिणी संगठन का विस्तार करते हुये मनोनयन पत्र प्रदान किया गया ।जिसकी सूची इस पत्र के साथ संलग्न की गई है जिला अध्यक्ष परवेज आलम द्वारा बैठक में माननीय महेन्द्र सिंह टिकैत को नमन करते हुए सभा की अध्यक्षता करते हुए कथन किया कि बदायूँ में किसी भी किसान अथवा मजदूर भाई का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा साथ ही यह प्रण लेते हुए ऐलान किया गया कि वह जिला बदायूँ को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने की अथक प्रयास करेंगे यदि बदायूँ का कोई भी किसान एवं मजदूर भाई किसी भी सरकारी योजना से महरूम हुआ अथवा किसी लोकसेवक के भ्रष्टाचार का शिकार हुआ तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य एडवोकेट द्वारा कथन किया कि किसान देश का अन्नदाता है परन्तु भारतीय किसानों की स्थिति अत्यधिक दयनीय व शोचनीय है। सरकार को चाहिये कि आर्थिक आधार पर किसानों को 10 हजार रू० महीना पेंशन, मुफ्त बिजली व स्वास्थ्य सेवायें देना अति आवश्यक एवं न्याय संगत है ताकि उनकी स्थिति में सुधार आ सके। सभा में जिला प्रभारी श्रीराम एडवोकट, जिला सचिव शहजाद एडवोकेट, जिला महासचिव रामस्वरूप शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी डा० अनवर कमाल, पदाधिकारी एवं सदस्यगण आदि बैठक में उपस्थित रहे।