भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम, बरेली द्वारा डेलापीर तालाब और छत्रपति शिवाजी चौराहा पर विभिन्न योजनाओं से लोगों के जुड़ाव हेतु कैम्प लगवाए गए, जिसमें महापौर उमेश गौतम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल सक्सेना,अपर नगर आयुक्त, सुनील कुमार यादव, सतीश कातिम मम्मा पार्षद, शशि सक्सेना पार्षद व नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अन्तर्गत एक विशेष जागरूकता वाहन के माध्यम से पूरे नगर में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, एक मुश्त समाधान योजना, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने हेतु विशेष कैम्प लगाए गए और जरूरतमंद नागरिकों का ऑन द स्पॉट योजना हेतु रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों का मालार्पण कर उनका स्वागत किया और सभी को संबोधित किया, जिसके उपरान्त उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभों को समझाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों, अधिकारियों एवं नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी द्वारा पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी उपलब्ध कराई एवं नागरिकों को कैलेण्डर वितरण किए गए।

इसके बाद प्रथम पाली में क्विज प्रतियेगिता भी करायी गयी जिसमें महिपाल प्रथम स्थान पर मुनीश द्वितीय स्थान पर व राजेंद्र शमदर्शी तृतीय स्थान पर रहे वही द्वितीय पाली में सुप्रिया प्रथम व ललित द्वितीय स्थान पर रहे।