भटौली में सैंपलिंग के दौरान भारतीय यूथ ब्रिगेड भाजपा संस्थापक द्वारा नौ कोरोना संक्रमित गांव को अभी तक नहीं किया गया सैनेटाईज बुखार से एक की हो चुकी है मौत

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव भटौली में सैंपलिंग के दौरान भारतीय यूथ ब्रिगेड भाजपा के संस्थापक गौतम ठाकुर , अशोक,संजय,बबिता, संगीता , सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।जिन्हें गांव में ही अपने अपने घरों में आईसूलेट किया गया है ।
आपको बता दें कि भटौली में बाहर से आए एक व्यक्ति की बुखार के चलते शुक्रवार को मौत हो गई थी जिसे काफी दिनों से सांस लेने में भी दिक्कत थी ।जिसके शव का परिवार वालों ने विना जांच व प्रशासन को विना सूचना दिए गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया । तभी से गांव के लोगों में कोरोना का डर सता रहा है ।जिसके बाद शनिवार को गांव में स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची जहां लगभग तीस लोगों की किट द्वारा सैंपलिंग जांच की गई । जिसमें भारतीय यूथ ब्रिगेड भाजपा के संस्थापक सहित नौ लोगों की रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है । जिन्हें दवा देकर घर में ही आईसूलेट किया गया है । उधर गांव वालों में कोरोना का डर सता रहा है । जहां गांव में न तो सैनेटाईज किया गया है ।और न ही कोई सावधानी रखी जा रही है। गांव में लोग इकट्ठे होकर झुंड बनाकर बैठ रहे हैं व मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे । जिससे गांव में कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है । गांव के लोगों ने प्रशासन से गांव में सैनेटाईज कराने की मांग की है ।