बदायूँ । राजकीय महाविद्यालय बदायूँ के इतिहास विभाग द्वारा आज सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही परिषद पुनर्गठन की प्रक्रिया को संपूर्ण कर विभिन्न पदाधिकारी का चुनाव संपन्न कराया गया। M.A तृतीय सेमेस्टर के छात्र अजय कुमार सागर को सर्वसम्मति से इतिहास परिषद का अध्यक्ष चुना गया संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध बी. ए . पंचम सेमेस्टर की कुमारी अंकिता को 30 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा किया. परिषद के पदाधिकारी इस प्रकार रहे


अध्यक्ष – अजय प्रताप सागर
उपाध्यक्ष – विपिन कुमार और अनुपम गौतम
महामंत्री – अनूप कुमार
संयुक्त मंत्री– मोहन यादव और मुस्कान श्रीवास्तव
कार्यकारिणी सदस्य – शिल्पी सिंह, मोहित कुमार,सोनम ठाकुर, निखिल कुमार शिवी सिंह, एवं अस्मित कुमार
इस अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिम प्रथम स्थान पर मां तृतीय सेमेस्टर के छात्र भानु प्रताप सिंह रहे द्वितीय स्थान पर बा पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी रिफा जबकि तृतीय स्थान है। तृतीय सेमेस्टर के छात्र ने हासिल किया इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया औपचारिक परिचय देने के बाद विभाग प्रभारी डॉo अनिल कुमार द्वारा विभाग की वर्ष भर आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं क्रियाकलापों से छात्र-छात्राओं को

परिचित कराया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर चुनाव प्रभारी के रूप में बबीता यादव चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर पी के शर्मा चुनाव आयोजन के रूप में डॉक्टर ज्योति बिश्नोई राजधानी यादव मिथिलेश कुमार
डॉo प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन परिषद प्रभारी संजय कुमार द्वारा किया गया अजय प्रताप सागर विपिन कुमार अनुपम गौतम कुमारी छाया कुमारी शिव आदि अनेक छात्र-छात्र उपस्थित रहे।