कादरचौक। विकासखंड कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गुलाब गंज गनियाई में आवारा गौवंश प्रधान ओमवीर वर्मा और सचिव अशोक कुमार की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिसमे ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने गांव में काम नहीं कराया है और लोग बिमारी से

तिरष्ट है। जिसे गांव में बहुत गंदगी फैली है। ग्रामीणों का आरोप है कि गायों के टैग लगा दिए है और पशुओं के कान से टैग नोचकर छोड़ दी जाती है। जिससे गांव वाले छुट्टा गौवंश से बहुत परेशान है और सचिव और प्रधान गांव की समस्या नहीं सुनते है। गांव में गंदगी बहुत फैली

है जगह जगह कीचड़ के ढेर लगे है। सचिव की मनमानी से किसान बहुत परेशान है ।सचिव के द्वारा लोगो का कहना है गायों को रात्रि में छोड़ दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों को छुट्टा गौवंश का खामियाजा भुगत पड़ रहा है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह