सरिस्का के जंगलों से करीब 20 दिनों से जिले के विभिन्न स्थानों पर खेतों में घूम रहे, टाइगर 2303 के भय से अब ग्रामीणों को निजात मिली है। सरिस्का वन विभाग की टीम को मिली बड़ी उपलब्धि। सरिस्का वन अभ्यारण क्षेत्र के सुहेता खरेटा के जंगलों में टाइगर के पग मार्क मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने रामवीर गुर्जर सहित पूरी टीम को फोन पर बधाई देते हुए आगे से ऐसे मामलों पर सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया है। सरिस्का वन विभाग की टीम में प्रभारी शंकर सिंह शेखावत, दिलीप गुर्जर, मनोज यादव, रामवीर गुर्जर, भारत कटारिया, देवेंद्र मीणा, महावीर गुर्जर, टाइगर ट्रैकर अजय और राजेश गुर्जर, विश्राम, डॉक्टर डीडी मीना, मदन, कोमल, रवीना और रेखा शामिल रहे।
रिपोर्टर मुकेश