मादक पदार्थ तस्करी मे एक साल से फरार 2हज़ार् रुपए का इनामी आरोपी चढ़ा भिवाड़ी पुलिस जिला के शेखपुर थाना पुलिस के हत्थे।राजस्थान पुलिस महा निदेशक जयपुर द्वारा चलाये जा रहे राज्य स्तरीय वान्छित् अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत योगेश दाधीच आई पी एस पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन मे तथा मुनेश कुमार
वृत्ताधिकारी वृत्त तिजारा के सुपर विजन मे त्वरित व प्र भावी कार्यवाही करते हुए हरदयाल सिंह थानाधिकारी थाना शेखपुर अहीर के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे एक साल से फरार धारा299 सी आर पी सी मे
वान्छित् 2हज़ार् रुपए का इनामी आरोपी हुसैनदीन पुत्र नसीर जाति मेव उम्र34 साल निवासी महेंदीका थाना चौपानकी जिला खैरथल तिज़ारा को गिरफ्तार किया गया है।
शेखपुर थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत मुकदमा नम्बर 06/23 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट मे धारा 299 सी आर पी सी के आरोपियों 2हज़ार् रुपए का इनामी आरोपी हुसैनदीन पुत्र नसीर जाति मेव उम्र34 साल निवासी महेंदीका थाना चौपानकी जिला खैरथल तिज़ारा की तलाश हेतु एक टीम गठन कर आसूचना संकलन की गई। आसूचना के आधार पर थानाधिकारी ह्रदयाल सिंह मय पुलिस टीम के कांस्टेबल महबूब व दिनेश कुमार के साथ रवाना हुए तो मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि प्रकरण हाज़ा का आरोपी हुसैनदीन कही जाने कि फिराक मे पाटन रोड पर खड़ा है। आदि सूचना पर थाना धिकारी मय पुलिस जाप्ता के रवाना होकर पाटन रोड पहुंचा मुखबिर खास के बताये हुलिये का एक शख्स खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिसको थानाधिकारी मय जाप्ता केद्वारा साहस साहस का परिचय देकर अपनी जान जोखिम मे डालकर आरोपी का पीछा कर दस्त्याब किया। आरोपी शातिर व चालाक एवं खूंखार किस्म का व्यक्ति है। करीब एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपी को थाना के प्रकरण संख्या 06/23 मे वान्छित् होने पर आरोपी कर थाना लाया गया। जहा आरोपी से पूछताछ मे जुर्म प्रमाणित किये जाने पर सम्बन्धित न्यायलय मे पेश किया गया।
रिपोर्टर मुकेश