आम जनता से करें अच्छा व्यवहार क्षेत्र में रखे सतकर्ता
कुवर गाँव। पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ आलोक प्रियदर्शी द्वारा सोमवार को थाना कुवरगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक इन्द्र कुमार थाना कार्यालय पर मौजूद मिले। दिवसाधिकारी उ0नि0 रामेन्द्र
सिंह ,सीसीटीएनएस पर कम्पयूटर आपरेटर विकास कुमार,थाना कार्यलेख पर कां0 1911 कर्ण कुमार, महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 संगीता व संतरी पहरा ड्यूटी पर म0कां0 1488 राखी बावर्दी दुरुस्त मौजूद मिले। सर्वप्रथम एसएसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना
परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए
जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया। थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर, रजिस्टर नं0-
08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित
करने के संबंध में जानकारी दी गयी , एसएसपी द्वारा बताया गया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बढ़ाएं एवं
नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करें तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करें व सुरक्षा एवं
कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।