सहसवान। दंहगवा लोक निर्माण विभाग भाग (पीडब्ल्यूडी) नगर पंचायत दंहगवा मार्ग पर बुधवार की रात बरसात से जलभराव होने से राहगीरों को निकलने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दंहगवा मार्ग से काफी गांव भी जुड़े हुए हैं। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन रहता है। जबकि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। जिस मार्ग पर काफी जगह गहरे गहरे गड्डे है। जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता ने अधिकारियो लिखित रूप से कई बार की लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका बरसात से कई जगह जलभराव स्तिथि बनी रहती है। जिसमें पैदल व वाहन से आने जाने वाले राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।वही नगर वासियों ने गड्ढा मुक्त कर मार्ग को बनाने की मांग की है ।