सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में दिनांक 15/1/2024 से 14/2/2024 चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 2/2/2024 को

यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर साहनी में छात्र एवम छात्राओं के साथ यातायात जागरूक संगोष्ठी की गई जिसके अंतर्गत परिवहन विभाग के पीटीओ आबेदीन अहमद एवम यातायात प्रभारी अनुज मलिक द्वारा छात्र एवम छात्राओं

को बताया गया की परिवार जनों को बताए की दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चले,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चले ,वाहन को तेज चलाने से रोके,वाहन को रॉन्ग साइड न खड़ा करने दे आदि

जानकारी दी गई उक्त प्रोग्राम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा बेगम एवम गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे इसी क्रम में ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर टेप लगाए गए।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट