कुष्ठ रोगियों से न करें भेदभाव उन्हें सम्मान से लगाए गले: डॉ. सुधीर

बदायूँ । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर पंकज शर्मा के निर्देशन में किया । रैली को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सारिका गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली सीएमओ प्रांगण से रोडवेज होते हुए पुलिस लाइन के सामने से होते हुए वापस जिला अस्पताल के सामने अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई । रैली में परशुराम विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों एवं अध्यापक तथा विधिक सेवा प्राधिकरण तथा कुष्ठ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग

किया। रैली के अंत में अंबेडकर पार्क में एक सभा आयोजित की गई जिसमें डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न कर उन्हें सम्मान से गले लगाने की अपील की तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया जाए।रैली में अध्यापक गण विकास सलोनी ,पवन शंखधार ,आकाश उपाध्याय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के ओम शरण , सचिन कुमार ,आरती एवं कुमकुम तथा कुष्ठ विभाग के एनएमए मानवीर सिंह ,पीएमडब्ल्यू गौरव यादव तथा नीटू , सुखपाल , संदीप एवं नाथू लाल आदि मौजूद रहे।