सम्भल। महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड सभागार, बहजोई में किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं अन्य महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में संक्षिप्त रूप से बताया गया। बाल कल्याण समिति की सदस्य नूतन चौधरी द्वारा बाल कल्याण समिति के माध्यम से अपने परिवार से विस्थापित बालिकाओं एवं किशोरियों को मिलाने एवं कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। संरक्षण अधिकारी एकांशु वशिष्ठ द्वारा सरकार की बाल हित में चलायी जा रही। महत्वकांक्षी योजना स्पॉन्सरशिप विस्तारपूर्वक बताया गया और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु कहा गया। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्वेता

भटनागर द्वारा कन्या सुमंगला योजना के बारे में सभी को जागरूक किया गया। परामर्शदाता आरती त्रिवेदी ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु वन स्टॉप सेन्टर की उपयोगिता को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बहजोई, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहजोई, सदस्य बाल कल्याण समिति, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, परामर्शदाता, स्टाफ नर्स, केस वर्कर, वन स्टॉप सेन्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशायें एवं अन्य महिलायें आदि उपस्थित रहीं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट