सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में दिनांक 15/12024 से 14/2/2024 तक चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 30/1/2024 को यातायात पुलिस एवम
परिवहन विभाग द्वारा सम्भल के चौधरी सराय चौराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट वाहन चालान, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना ,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी
बैठाना,मोडिफाइड साइलेंसर ,काली फिल्म आदि के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए । एवम जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया ।इसी क्रम में डबल फाटक चंदौसी , बदायू चुंगी रेलवे
क्रॉसिंग पर रॉन्ग साइड आने वाले वाहनों के चालान एमवी एक्ट में किए गए ।एवम सभी से अपील की गई के जब रेलवे फाटक बंद हो तो कृपया अपनी लाइन में लगे जिससे की जाम की स्थिति पैदा न हो ।चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस,परिवहन विभाग एवम थाना
पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 110 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए । एवम ऑनलाइन ऑफलाइन 5500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट