सम्भल। बहजोई में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व मतदेय स्थलों की पुनः जांच

कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जनपद में 02 मतदेय केन्द्र प्राइमरी पाठशाला एकाधपुर भटपुरा,एवं सलारपुर कला बढ रहे हैं एवं 05 मतदेय केन्द्रों के भवनों के परिवर्तन हो रहे हैं। बैठक में उपस्थित राजनीति दलों के सदस्यों से भी मतदेय केन्द्रों के विषय में सुझाव प्राप्त किए तथा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो केन्द्र राजनीतिक दलों के

प्रतिनिधियों द्वारा बताए गए हैं उनका शीघ्र सत्यापन करते हुए रिपोर्ट दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी केन्द्र ना छूटने पाए अगर कोई केन्द्र छूटता है तो संबंधित की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने रेलवे ट्रेनिंग काॅलेज चंदौसी में एक नया बूथ बनवाए जाने एवं यारा फर्टिलाइजर के पास स्थित बूथ को चेक करने तथा डीएवी बबराला में बूथ बनाने की संभावना के संबंध में भी संबंधित को निर्देशित किया ।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा ,उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, समस्त तहसीलदार, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी कमल कुमार कमल, महामंत्री समाजवादी पार्टी कृष्ण मुरारी संख्यधार, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खाॅ एवं समस्त दलों के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट