सम्भल। राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन “हर घर जल” जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को विधिवत करने का कार्य सहयोगी संस्था एप्पिनवेंटिव टेक्नोलॉजीस प्रा० लि०

नोएडा द्वारा किया जा रहा है। जनपद सम्भल में जल निगम के अधिशासी अभियन्ता चन्द्रहास सिंह के दिशा निर्देश में और जल निगम के सहायक अभियन्ता चर्चित चौधरी की देख-रेख में कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जनपद के सभी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में 10×8 की होर्डिंग और राजस्व ग्रामों 6×4 के बैनर लगाने कार्य जोरों से किया जा रहा

है। सम्भल के ब्लाक गुन्नौर और रजपुरा के समस्त राजस्व ग्राम पंचायतों में प्रोजेक्टर वैन के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने क लिए एवं जनमानस में जागरूकता बढाने के लिए प्रोजेक्टर वैन 7*5 फिल्म शो को विकास खण्ड जुनावई के खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार एवं रजपुरा के पशु चिकित्सा अधिकारी, जुनावई डॉ. नागेन्द्र द्वारा ब्लाक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस

कार्यक्रम में ग्राम पंचायतो के प्रधानों / सचिवों के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया जाना है। कार्य की गुणवत्ता और वास्तविकता को देखने का कार्य डी०पी०एम०यू० (मेधज प्राइवेट लिमिटेड) से डी० सी० हिमांशु शर्मा द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम का विधित संचालन सहयोगी संस्था के डी० सी० दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के पी० सी० अनूप सिंह द्वारा किया जा रहा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट