पुलिस ने 23 हजार लेकर मामला किया रफा दफा

कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। जहां वह कलकत्ता की रहने वाली एक लड़की को ले आया लड़की हिंदू व लड़का मुस्लिम समुदाय का होने के कारण बात थाने तक पहुंच गई जहां पुलिस ने मामले में आर्थिक सांठगांठ कर 23 हजार रुपए लेकर मामला रफा दफा कर दिया जिसकी क्षेत्र में विशेष चर्चा बनी हुई है ।
कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी एक युवक बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है जहां वह बीते दस दिन पहले एक लड़की को ले आया था । बताया जाता है कि लड़की से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सारी रस्में पूरी की गई उससे निकाह किया गया।जब निकाह होकर लड़की गांव में आई तो लड़की हिंदू होने की बात गांव में आग की तरह फ़ैल गई और मामला थाने तक पहुंच गया है। पुलिस लड़का और लड़की का आधार कार्ड भी थाने ले गई । जहां थाने के एक हेड कांस्टेबल ने गांव जाकर मामले में आर्थिक सांठगांठ कर ली और 23 हजार रुपए लेकर मामले को रफा दफा कर दिया इस प्रकार पूरे मामले पर्दा डाल दिया गया ।लड़के के परिजनों ने लड़के को गांव से भगा दिया है। दूसरे समुदाय की लड़की से निकाह करने की क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई है ।

इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी करते हैं।