कुंवरगांव । प्रदेश में कोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है व जनता से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहा है ।वहीं लापरवाह लोग व दुकानदार मानने के लिए तैयार नहीं हैं जिसके चलते कस्बा कुवर गांव में शुक्रवार को बेशुमार भीड़ देखी गई थी। जहां किरना स्टोर , लस्सी ठेले ,फल फ्रूट , जूते चप्पल , रेडीमेड ,जुलैरी स्टोर ,यह लालची दुकानदार दिन निकलते ही अपनी-अपनी दुकानों के आगे खड़े होकर ग्राहकों के लिए शटर उठाकर सौदा बेच रहे थे। जिसके कारण कस्बे में भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। कोई भी व्यक्ति न तो नियमों का पालन कर रहा था और न ही मास्क का प्रयोग कर रहा था ।
जिसकी खबर जब सीएन भारत ने प्रमुखता से छापी तो शनिवार के लिए थाना प्रभारी रवि करन सिंह व कस्बा इंचार्ज हरिमोहन सिंह एक्शन में आ गए। और कस्बे में मास्क चैकिंग के लिए निकल पड़े ।जहां उन्होंने कस्बे में बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ दिया । और कुछ को हिदायत भी दी ।जहां लोगों में अफरा-तफरी मची रही ।जहां थाना प्रभारी ने अलाउंस मेंट के माध्यम से दुकानदारों को समझाया की इस कोविड-19 की महामारी के चलते सभी लोग नियमों का पालन करें वह अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें बेवजह बाहर ना निकले अगर बेवजह कोई घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी दुकानदार दुकान खोले भीड़ को एकत्रित करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।