थाना प्रभारी जी एक नजर इन ढाबों की तरफ भी देख लीजिए जहां शाम होते ही मयखाने में तब्दील हो जाते हैं दावे

सहसवान नगर के आसपास के दायरे में स्थित ढाबों पर शाम होते ही शराबबंदी में भी जमकर शराब बाजी होती नजर आती है सहसवान क्षेत्र में कुछ ढाबे ऐसे हैं जहां ठेको से नहीं ढाबों पर ही ओबर रेट में शराब उपलब्ध करा दी जाती है यह सिलसिला अब से नहीं काफी लंबे समय से चल रहा है इन ढाबे मालिकों के हौसले इतने बुलंद है की इनके लिए किसी बात का कोई खौफ नहीं होता ढाबो के ओर पास पड़ी बोतलें इनका मेन सबूत है इन ढाबा मालिकों को पुलिस का कोई खौफ नहीं होता शराब पीकर निकलने वाले लोग बड़ी दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं अवैध शराब के इस धंधे से जहां लोगों की जेब भारी जा रही है वहीं युवा वर्ग सहज उपलब्ध शराब के कारण नशाखोरी में संलिप्त होते जा रहे हैं प्रशासन शक्ति से इन ढाबा में अवैध शराब के धंधे पर कार्रवाई करती तो आज स्थिति कुछ और ही होती लेकिन कार्रवाई ना होने के कारण इन लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं हैरान करने वाली बात तो यह है की मेन हाईवे रोड पर यह ढाबा संचालक वाहनों को अंधेरे में ही खड़ा करा देते हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते नजर आते हैं आधे हाईवे रोड के लिए इनके द्वारा घेर लिया जाता है अब देखना होगा नगर के इर्द-गिर्द संचालित ढाबों पर पुलिस असामाजिक तत्व के ढाबा संचालक के ऊपर कब कार्रवाई करेगी जिससे अवैध शराब बंदी पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा सके और हाईवे रोड को भी मुक्ति मिल सके!