सहसवान। बदायूँ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सोपा i ज्ञापन में कहा गया कि पशुओं से किसानों की फासले बर्बाद हो रहे हैं। गौशाला नाम मात्र को ही बनाई गई है। पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर रोजाना जनता का उत्पीड़न किया जाता है। गायों से किसान काफी परेशान है। रातों-रात जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करता है i
ग्राम रादनोल अजीजपुर में मंदिर धर्म स्थल पर कुछ ग्राम के लोगों ने कब्जा कर रखा है। ग्रामों में जो लोग पात्र हैं ।उनका आवास नहीं दिए जा रहे हैं। जिनको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में तहसील प्रकरण में जोरदार धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार उप अधिकारी को ज्ञापन दिया I
इस मौके पर विजेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष, राम सिंह उर्फ पप्पू जिला अलका यादव, सचिव, जुगल किशोर यादव ब्लॉक अध्यक्ष, नाथू सिंह, रईस अहमद तहसील उपाध्यक्ष, आरिफ अली, नूर मोहम्मद पप्पू सिंह , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।