परिसर में जिलाधिकारी ने फहराया झंडा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को नारियल एवं मिष्ठान देकर तथा शाल ओढ़ाकर जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित

हमारा देश विकास के पथ पर गतिमान है तथा 2023 ई0 में देश को तमाम ऐसी उपलब्धियां प्राप्त हुईं जिन पर कर सकते हैं गर्व… जिलाधिकारी मनीष बंसल

प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में जनपद में सोत नदी के जीर्णोद्धार कार्य में प्रशासनिक एवं विकास कार्य की कि सराहना जो कि जनपद के लिए है गर्व की बात -जिलाधिकारी मनीष बंसल

सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में 75वें गणतंत्र दिवस को बडे ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा ध्वज को फहराया गया एवं उसके पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान भी गया गया ।


जिलाधिकारी ने राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वहां उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित शहीद स्मारक पर जाकर भारत के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित गीत एवं संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिससे गणतंत्र दिवस की शोभा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने सभी को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था तब से आज तक हम सभी संविधान के अनुसार कार्य कर रहे हैं हम सभी को संविधान में जो कर्तव्य दिए गए हैं उनका पालन करना चाहिए। जिस पद पर भी हम रहें हमें समाज के एवं देश के लिए कार्य करते रहना चाहिए। हमें इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रण लेना चाहिए कि जो काम हमें दिए गए हैं ।उनको नियत समय पर करें।


प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह ने भी वहां उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि इस दिवस को मनाने के पीछे हमारे देश की महान विभूतियां जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। हमें अपने दायित्वों को समझना चाहिए और यही राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।हमारा जो कार्य है उसको तन्मयता से करेंगे तो हम अपने देश को निश्चित रूप से एक विकसित देश के रूप में बना सकते हैं।


जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं 75 अंक अपने आप में ही एक बहुत ही सुंदर अंक होता है यह अमृत अंक है पिछले वर्ष हम लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था। मुझे आज यह कहते हुए बड़ा ही गर्व हो रहा है कि वाकई में आज भारत 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो हमारे पास तमाम ऐसी उपलब्धियां हैं जिनको हम गिना सकते हैं और उन पर गर्व भी महसूस कर सकते हैं। हमारा देश पिछले वर्ष चंद्रयान के माध्यम से उन देशों में शामिल हुआ जिन्होंने चांद तक चंद्रयान को पहुंचाया तथा सफलतापूर्वक उसको उतारा

भी। वर्ष 2023 में हमारे देश ने चार चांद लगाए हैं एशियन गेम्स में 107 पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। आज हमारा देश विश्व में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल है तथा आगे हम नंबर एक पर भी आएंगे। हमारा उत्तर प्रदेश भी आज हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा उत्तर प्रदेश नंबर वन पर आ जाएगा। सम्भल जनपद ने भी वर्ष 2023 में गर्व महसूस करने वाले कई पल दिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सोत नदी के जीणोद्धार कार्य में प्रशासनिक एवं विकास कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो भी इस कार्य से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे हैं उनको भी बहुत-बहुत में बधाई देता हूं।
जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा कि भविष्य में हम मुख्यालय के

निर्माण कार्य भी शुरू करने की स्थिति में होंगे जिससे यह जनपद और सुदृढ़ एवं प्रशासनिक रूप से बेहतर कार्य कर पाएगा। आने वाले समय के लिए हम सभी दूरदर्शी विचार रखें फोकस होकर अच्छे विचार एवं मनोबल के साथ कार्य करेंगे तो हम कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से आए सम्मानित परिजनों को नारियल एवं मिष्ठान देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम करने

वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं संस्कृति उत्सव 2023 के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने में अपनी भूमिका निभाने वालीं श्रीमती ममता राजपूत एवं योगेंद्र कुमार को सम्मानित किया एवं जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों लेखपाल एवं जिलाधिकारी कार्यालय के आशुलिपिक सुरेन्द्र कुमार, तथा रीडर हैरान सिंह एवं अपर जिलाधिकारी कार्यालय के आशुलिपिक राजन शेखावत तथा रीडर सलमान खान सहित अन्य लोगों को भी जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


मंच का संचालन राजीव कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ दिनेश चंद्र,डिप्टी कलेक्टर नीतू सिंह एवं वंदना मिश्रा तथा जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से आए सम्मानित परिजन भी शामिल रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट