सम्भल। मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया। मदरसे के सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद लतीफ़ी, नाज़िमे आला क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली क़ानूनी सलाहकार फ़रीद

अहमद एडवोकेट, सय्यद अब्दुल क़दीर ने झण्डा फहराया उसके बाद मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गान तथा राष्ट्रीय तराना पढ़ा, बच्चों द्वारा अंग्रेज़ी, हिंदी, अरबी में

भाषण दिए गए। इस अवसर पर मुफ़्ती आलम नूरी ने गणतंत्र दिवस तथा तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने संविधान के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम में मुख्य रूप से मुफ़्ती

अहमद रज़ा, मुफ़्ती हसीबुर रहमान, मुफ़्ती मेहबूब मनज़री, मौलाना शमशाद मिस्बाही, क़ारी वसी अशरफ़, क़ारी सरताज, क़ारी शाहिद, हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान,

मास्टर इस्माईल आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट