ककराला (बदायूं) 26 जनवरी के अवसर पर मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने भाषण,गीत नाटक आदि गतिविधियों के माध्यम से भारतीय सवैंधानिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक अजमल खा साहब ने ध्वजारोहण किया और आज के दिन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्राचार्या डॉo रोशन परवीनं ने छात्र/छात्राओं को गणतन्त्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये ।इसी क्रम में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा सविंधान की प्रस्तावना में निहित स्वतंत्रता,समानता, बंधुत्व के मौलिक सिद्धांत पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर शिक्षा विभाग की प्रवक्ता श्रीमती विनीता ने स्वच्छ समाज मे छात्रों की किस प्रकार भूमिका हो इस बिंदु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त अध्यापक मौलाना मुशर्रफ अली खान ,जसीम खान, मनीष, राशिद मोहम्मद अतहर,मोहम्मद जीशान , निर्मला व शमशाद ख्वाजा ,मुख्य सेविका नानी जी एवं छात्र छात्राओ में सना ,नाज़िया ,सीबा,खुशनसीब,फातिमा रिज़वी,करीना,फ़िज़ा, मु.इंतखाब ,मसनून सोवान, राशिद ,सलमान ,योग गुरु विकास देव ,रीमा ,ज़ैग़म, शशि , सोहराब , अनु आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समाज कार्य विभाग के वरिष्ठ छात्र, नीरज ,छात्रा सुमैया खानम ,शबीना खान मोहम्मद अनस , आसिम बेग चंदन भारद्वाज,मणि भूषण सिंह,जेगम ,अज़ीम ,अनु ,सिमरन उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का सफल संचालन समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा किया गया Post Views: 305 Post navigation उसावाँ समुदायक स्वस्थ्य केंद्र की हालात बेहाल शासन की अनदेखी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेलर को संम्मानित किया गया।