सम्भल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन होली चौक स्थित मो एहमद का मकान शर्ट सर्किट से लगी चिंगारी के कारण उस समय तहस नहस हो गया जब चिंगारी ने पॉलिथीन को अपनी चपेट में ले लिया और चिंगारी आग के रूप में तब्दील होकर बढ़ती चली गयी। जिसका नतीजा ये रहा कि आग ने छत में लगी लकड़ी की कड़ियों में शोले लगा दिये जिस कारण गरीब का रसोई घर से लेकर फ्रिज वॉशिंग मशीन आदि सहित घर का जरूरती समान तो जल कर राख हुआ ही साथ मे बहन की शादी के लिये जुटाया समान भी तहस नहस हो गया जिस कारण गरीब को लाखों का नुकसान हो गया । पीड़ित गरीब मोहम्मद अहमद ने बताया शाम के समय शर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने ऐसा भयंकर रूप लिया कि घर की छत तक गरीब के सर से उतर गई और जल कर गिरी कड़ियों के कारण मकान की दीवारें तक जमीदोंज हो गयी घर का समान तो राख हुआ ही साथ के साथ जैसे तैसे जोड़ा गया बहन की शादी का सामान भी राख हो गया ।अनुमानित लगभग दो लाख का नुकसान आग के कारण हुआ है। घर के परिजन आग बुझाने का प्रयास करते-करते पुलिस को सूचना देना ही भूल गए।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट