सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 9:00 बजे जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल द्वारा ई. वी.एम. तथा वी.वी.पैट से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु श्रव्य दृश्य उपकरण युक्त दो एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह एलईडी मोबाइल वैन लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत ई. वी.एम. तथा वी.वी.पैट
से संबंधित जागरुकता एवं प्रदर्शन जनपद में करेंगी। यह मोबाइल वैन सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों, हाट बाजारों सार्वजनिक स्थान आदि पर निर्धारित डेमोंसट्रेशन प्लान 2024 के अनुसार प्रतिदिन मतदान केंद्रों हाट बाजारों सार्वजनिक स्थानों पर चलेंगी तथा एक माह की अवधि में जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय एवं संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत गुन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम धनारी पट्टी बालू शंकर में मतदाता जागरूकता से संबंधित एक चौपाल का भी आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक किया एवं कहा कि लोगों को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि
आने वाले चुनावों में वह अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गाँव के जो लोग बाहर रहते हैं उनको अनुरोध कर आने वाले चुनावों में मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस की वहाँ उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी गुन्नौर तथा बीएलओ एवं ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट