आनलाइन बैठक में महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप।
जनपद के एक लाख परिवारों मेंं मनायी जायेगी जयंती ।
महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूं की एक आनलाइन बैठक क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में गूगल मीट एप के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में क्षत्रिय महासभा बदायूं के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनपद में निवास कर रहे मन्डल व प्रदेश के पदाधिकारी, मार्ग दर्शक मन्डल एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों ने भागीदारी की।
वर्तमान आपदा के दृष्टिगत घरों में ही महाराणा प्रताप जयंती मनाने की योजना बनाई गई। जनपद के एक लाख परिवारों में जयंती के कार्यक्रम आयोजित कराने का लक्ष्य तय किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक ब्लाक एवं तहसील स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रभारियों को अपने ब्लाक और तहसील में नियमित सम्वाद करके हर घर में महाराणा प्रताप की जयंती मनाये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नौ मई को दिन में दस बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्चन किया जायेगा। 11 बजे ऑनलाइन सभा का आयोजन होगा, सायंकाल छः बजे हर घर में दरवाजे पर पांच दीपक जलाकर महाराणा प्रताप के प्रति आस्था प्रदर्शित की जाएगी। काव्य संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
नौ मई को ही महाराणा प्रताप के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए जायेंगे।
स्थिति सामान्य होने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिवर्ष की भांति भामाशाह सम्मान, हाकिम खान सूरी सम्मान व प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, चित्र प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह “व्यस्त”, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भइया”, सामाजिक संत रवि जी महाराज “समदर्शी” सहित कई ख्यातिलब्ध विभूतियों का मार्गदर्शन मिलेगा।
आनलाइन बैठक में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, संरक्षक अमृत पाल सिंह, जिला महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया, जिला सचिव दिनेश सिंह एडवोकेट, अखिलेश सिंह चौहान, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा के जिला सचिव अंकित सिंह एडवोकेट, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला अध्यक्ष रतन वीर सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री अवनीश कुमार सिंह, नगर महासचिव राम सरन सिंह सोलंकी, क्षत्रिय महिला सभा की जिला अध्यक्ष करुणा सोलंकी, जिला महासचिव सरिता सिंह, क्षत्रिय शिक्षक सभा के जिला महासचिव सतेंद्र सिंह चौहान,कृषक सभा के जिला सचिव ललतेश ठाकुर तहसील अध्यक्ष आकाश दीप, नगर सचिव विनोद सोलंकी, रानी सिंह पुंडीर, ऋषिपाल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, बृजेश सिंह, मीनेष राघव, रावेन्द्र कुमार, नारद सिंह, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।