सहसवान। बताते चलें की आजकल सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसमें लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है इस कड़कड़ाती ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने नगर पालिका प्रांगण में गरीब मजदूर असहाय, बेसहारा बच्चों को कंबल बांटे कंबल पाते ही उनके चेहरे पर खुशी छा गई जैसा कि आपको मालूम है आजकल तापमान में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां व हैदर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कल 3000 पत्रों को कंबल वितरित किए जाएंगे पालिका अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को 500 कंबलों का वितरण किया गया इसके अलावा सभी 25 पालिका सदस्यों को 100-100 कंबलों के टोकन दिए गए हैं ।वह अपने-अपने वार्डों में पात्रों को चिन्हित कर उन्हें टोकन वितरित करेंगे उन टोकन मिले लोगों को कंबल प्रदान किए जाएंगे इस मौके पर मीर हैदर अली, हाफिज इरफान, प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान, अंसार हुसैन, मोहम्मद इशाक, कमर जमशेद, सभासद प्यारे कुरैशी, चंद्रपाल, बंटी, शाकिर अंसारी, आलम भाई, इनाम, अकरम कुरैशी, अनीस कुरैशी, अजीम खान, शाहरुख खान, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद