इस्लामनगर। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तत्वावधान में नगर स्थित विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान की देख रेख़ में किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव ने किया गया। कौशल विकास मिशन,

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में 218 युवाओं को चयन किया गया और उन्हें आफर लेटर (स्वीकृत-पत्र) वितरित किए गए। वहीं 167 युवाओं को निराश होकर लौटना पड़ा। वृहद रोजगार मेले में सुबह से पंजीकरण कराने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। 385 आवेदकों ने पंजीकरण कराया। पंजीकृत आवेदकों को कार्यालय में प्रवेश दिया गया। 10 कंपनियों के

प्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जिन पर आवेदकों ने बायोडाटा जमा किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आवेदकों को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनका साक्षात्कार लिया। कंपनियों के प्रतिनिधियों काे सही जवाब देने पर 218 आवेदकों का चयन किया गया। ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव और खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान की मौजूदगी में सभी को आफर लेटर दिए गए हैं।

रिपोर्टर रंजीत कुमार