जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कराए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल लगाकर लोगों को किया जागरूक
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी मनीष बंसल का कार्यक्रम स्थल पर बुके देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छोटे-छोटे बच्चों एवं कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत एवं देश की संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किए।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है तथा इसमें हम सभी लोग मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना सहयोग करें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की स्थापना से संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं अपने शब्दों में संबोधित किया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी
ज्ञान सिंह के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ किया। एवं
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समस्त स्टालों का अवलोकन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से संबंधित अभिलेखों की
प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष ने अवलोकन किया। तथा कार्यक्रम में संभल के विकास से संबंधित कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश है यह प्रदेश त्रेता युग के श्री राम जी एवं द्वापर युग के श्री कृष्ण जी की जन्म भूमि है
एवं महारानी लक्ष्मीबाई तथा अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान विभूतियों की जन्म भूमि है। उन्होंने कहा कि उनको याद करते हुए आज हम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं के द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम पंचायत लखनेटा के युवक मंगल दल एवं विकासखंड संभल के ग्राम पंचायत शहजादी सराय के महिला मंगल दल को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया। जिसमें इनको बीस हजार रुपए की धनराशि का प्रतीकात्मक चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, उत्तर प्रदेश पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट