सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन मैं अंजुमन शाह ए बरकात तत्वाधान में आज उर्से नूरी अपनी पूरी शान शौकत के साथ महफ़िल ए नूर के रूप में नगर के घुघांवली रोड नवाब खेल में स्थित इलाइट जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ हाफिज अब्दुल्ला वामिक ने तिलावत कलाम ए

पाक से किया । तदोपरांत जिया उर रहमान जिया बरकाती ने बारगाहे खुदा वंदी में हमदे पाक का नज़राना पेश किया। जबकि अमान उर रहमान बरकाती, मंसूर बाकिर, रहबर रज़ा बरकाती, जे़द रजा अय्यूबी ,मास्टर फरमान हुसैन अब्बासी ,हाफिज मेहंदी हसन मेहंदी, अराफात संभली आदि ने नातों मन्क़बत का नजराना पेश किया।


इस अवसर पर मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन साहब ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की इन बुजुर्गों का पैगाम है कि हम तालीम के मैदान में आगे आएं,एक तालीम याफ्ता इंसान सैकड़ो गैर तालीम याफ्ता लोगों पर भारी होता है ।


मुफ्ती आदिल रज़ा ने इस मौके पर अपने खिताब में हुजूर सय्यद अब्दुल हुसैन अहमदे नूरी के हालात ए जिंदगी पर रोशनी डालते हुए उनकी करामात गिनाईं।
जबकि नजमुल हसन नजमी बरकाती ने इस मौके पर खिताब करते हुए कहा की हुजूर नूरी मियां रहमतुल्लाह अलेह सरकार आला हज़रत के असतेजा ॥ उस्तादों॥ में शामिल है। आपने सरकार ए नूर की बारगाह में आदाब ए जिंदगी के साथ इल्म के बहुत से मारके सर किये।आप से बेशुमार करामात मंसूब है।


इस मौके पर वामिक कमर बरकाती, इम्तियाज़ खान बरकाती,आफताब बरकाती हाजी मकबूल बरकाती तौकीर बरकाती, हाजी इसरार बरकाती, लईक मलिक,फरीद खान, मास्टर अब्दुल कदीर, मास्टर रेहान खान, हाजी इम्तियाज अब्बासी, बेनजीर खान, फरीद खान, नाजिया अली ,इल्मा खान ,रुबीना खान, शुमायला खान, हादीया सैफी ,रहमत मलिक,अमरीन मलिक,रिम्शा खान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम , खत्म ए आया ए करीमा का सवा लाख बार विर्द, शजरा शरीफ एवं लंगर का एहतमाम किया गया। सलातो सलाम के बाद मुल्क ओ मिल्लत की भलाई, मुल्क में अमन ओ अमान, भाईचारे , शान्ति एवं खुशहाली के लिए दुआ कराई गई।


अध्यक्षता मास्टर शफीक उर रहमान बरकाती ने एवं संचालन जमशेद खान बरकाती ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में फैजान खान,फैजुल खान, अनस खान, साकिब खान, इनतेसाबुल हसन आदि ने सक्रिय सहयोग किया।


अंत में जियाउर रहमान कादरी बरकाती ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट